बोर्ड परीक्षा में पास बच्चों को अतीक खान द्वारा किया गया सम्मानित

शामली। गढी पुख्ता मे बोर्ड परीक्षा मे पास हुए  बच्चो के सम्मान के लिए मेरे द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे श्री अतीक ने एक अच्छी पहल की आपको बता दे अतीक जी द्वारा लंबे समय समाज सेवा के रूप मे कार्य कर रहे है एतिहासिक कस्बा गढी पुख्ता मे अनेक सामाजिक कार्य करते है अभी पिछले दिनों टीबी से पीड़ित व्यक्तियों को गोद लेकर पोषण सहायता देने का कार्य किया गया। वही बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने के बाद खुद अतीक खान जी ने घर घर जाकर बच्चो एवम उनके माता पिता को बधाई देने का काम किया एवम दो दिन पहले ही कार्यक्रम करने के लिये घोषणा की एवम 23 जून की शाम को एक अच्छे काम की पहल कर कस्बे के बच्चो का होसला बढ़ाने का काम किया गया।

जिसमें अतीक खान एवम अन्य सहयोगियो के साथ बच्चो को छोटी सी राशी एवम सम्मान पत्र देकर बच्चो का होसला अफ़ज़ाई किया गया आज के कार्यक्रम मे गढी पुख्ता के हिंद गुरु स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती शाहीदा मैडम, और शारीब सर,इमरान खान, शबी आज़म, काशिफ् खान,मोहम्मद नवाजिश्, शकील अहमद, फ़रिहया मैडम, अरबाज खान, नबिश खान, सदफ अली अज़र अहमद,श्रीमति गोहरनाज़, गोहर, अनुज कुमार, धर्म सिंह, लविश चौधरी आदि और अन्य मेरे सहयोगी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts