कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार

 कल की तुलना में 900 से ज्यादा नए मामले
- 19 हजार के पार हुए एक्टिव केस

नई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामलों को लेकर जो रिपोर्ट जारी हुई है वो चिंता बढ़ाने वाली है। दरअसल, कल के मुकाबले आज कोरोना के नए मामलों में 900 से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,712 मामले सामने आए हैं जबकि बुधवार को कुल 2,745 केस मिले थे। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 5 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। सभी 5 मौतें केरल में हुई है।
मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 2,584 मरीज रिकवर हुए हैं। एक्टिव केस बढ़कर अब 19,509 हो गए हैं। बता दें कि 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,123 बढ़ी है। डेली पाजिटिविटी दर भी 0.84 है। साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 0.67 फीसद हो गई है।
देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 31 लाख 64 हजार 544 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, कुल 5 लाख 24 हजार 641 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अब तक 4 करोड़ 26 लाख 20 हजार 394 लोग रिकवर हो चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts