दो भाइयों को घर में घुसकर मारी गोली,दो घटनाओं में एक की मौत दो घायल  


मेरठ। दो वारदातों में एक युवक की हत्‍या कर दी। जबकि दो भाइयों को गोली मार दी। लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में घर में घुस कर दो भाइयों को गोली मार दी गई है। भीड़ ने एक हमलावर को पकड़कर पीट-पीट कर अधमरा किया। उसका दूसरा साथी मौके से भाग गया। तीनों घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हमले के पीछे स्कूटी में टक्कर लगने का मामूली विवाद सामने आ रहा है। दूसरी तरफ शाहजहां कॉलोनी में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

लिसाड़ी गेट के समर गार्डन निवासी शाहबुद्दीन के घर पर पत्नी अमीर जहां और बेटे सलमान, शोएब और तालीम बैठे हुए थे। तभी पड़ोसी इमरान, अरमान और पकौड़ी अपने कुछ साथियों के साथ हाथों में हथियार लेकर घर में घुस गए। हमलावरों के घर मे घुसने पर शाहबुद्दीन के बेटे सलमान और शोएब ने विरोध किया। हमलावरों ने शाहबुद्दीन के परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। एक गोली सलमान के पेट में लगी है। दूसरी गोली शोएब के कंधे में लग गई है। दोनों को खून से लथपथ देख परिवार के लोगों ने शोर मचा दिया। तभी आसपास की भीड़ ने हमलावरों को घेर लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts