सीएम योगी ने मेधावी छात्र-छात्राओं से की मुलाकात

बोले- जीवन में कभी चुनौती से घबराना नहीं

लखनऊ।
मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने बुधवार को पांच काल‍िदास मार्ग स्‍थ‍ित सीएम आवास पर यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा में टाप करने वाले छात्र छात्राओं से मुलाकात की। इस दौरान उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक और उत्‍तर प्रदेश सरकार में श‍िक्षा मंत्री गुलाब देवी मौजूद रहीं।
मुख्‍यमंत्री ने सभी टापर छात्र-छात्राओं को मार्कशीट और बेग देकर सम्‍मान‍ित क‍िया। मुख्‍यमंत्री ने बच्‍चों को भव‍िष्‍य के ल‍िए सफलता का मंंत्र भी द‍िया। उन्‍होंने कहा अगर आपके जीवन में नियम और संयम रहेगा तो व्यक्ति स्वस्थ रहेगा और जो स्‍वस्‍थ होगा वो सफलता की ऊंचाईयों को प्राप्‍त करेगा। सीएम योगी ने कहा क‍ि सफलतम व्यक्ति वह होता है, जो छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर, कहीं पर कोई गलती हो रही है तो उसका परिमार्जन समय पर कर देता है। मुख्‍यमंत्री ने बच्‍चों को रोज अखबार पढ़ने की भी सलाह दी। उन्‍होंने कहा क‍ि आपको न्‍यूज पेपर आपको जरूर देखना चाहिए। अगर आप अपने को अपडेट नहीं रखेंगे तो कम्‍पटीशन आपके लिए बहुत टफ हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts