ग्यारवा आल इण्डिया विवेक पाण्डेय मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट तीन वर्गों में 9 जून से 

Meerut-स्थानीय करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर 9 जून से शुरू हो रहे 11वें ऑल इण्डिया विवेक पाण्डेय मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन लगातार 10 सालों से चले आ रहे 11वें साल इस टूर्नामेन्ट को 3 वर्गों में सब जूनियर जूनियर व कार्पोरेट क्रिकेट के रूप में आयोजन किया जा रहा है। टूनमिन्ट के चेयरमैन भानु प्रताप सिंहः ने बताया कि आई.पी.एल. की तर्ज पर होने वाले इस दूतनिन्ट में तीन वर्गों में 8 साल से 13 साल, 14 साल से 19 साल व जिले की कारपोरेट टीमें इस टूनमिन्ट में भाग लेगी।

दूनमिन्ट के अध्यक्ष स्व० विवेक पाण्डय के पिता डॉ. के.बी. पाण्डेय ने बताया: कि विवके पाण्डेय खुद एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी थे मेरठ में अच्छी क्रिकेट खेल चुके थे उनको याद करने के लिए हर साल उनके नाम से दूनमिन्ट का आयोजन किया जाता है। टूनमिन्ट के उपाध्यक्ष रजनीश कौशल ने बताया हर साल क्रिकेट दूनमिन्ट 8से 13 व 14 से 19 कराया जाता रहा है लेकिन इस बार मेरठ क्रिकेट में कारपोरेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उनकी टीमें भी इस टूनमिन्ट में भाग लगी। में आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि विवेक पाण्डेय क्रिकेट टूर्नामेन्ट में तीन वर्गों में 8 साल से 13 साल की टीमें ए०एक्स्पोर्टस 18. करन क्रिकेट एकेडमी फ्रेन्ड्स क्रिकेट क्लब खरखौदा करन पब्लिक स्कूल की टीमें भाग ले रही है। 14 साल से 19 साल के लिए 6 टीमें भाग लेंगी व कार्पोरेट क्रिकेट में जो टूर्नामेन्ट पहली बार रखी जा रही हैं इनमें भी 6 टीम आई०पी०एल० की तर्ज पर लीग आधार पर चलने वाले इस टूर्नामेन्ट में हर मैच में मैन ऑफ दी मैच बेस्ट बॉलर गेम चेंजर के साथ साथ मैन ऑफ दी सिरीज, बैस्ट बैड्समैन ऑफ दी ट्रेनमिन्ट बैस्ट बॉलर ऑफ दी ट्रेनमिन्ट के साथ साथ विजेता व उपविजेता को ट्राफियों के साथ साथ 8साल से 19 साल के बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे। प्रेसवार्ता में सुशील त्यागी अहमद उल्ला, पंकज भारद्वाज, अतुलेश शास्त्री आदि लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts