कोरोना के एक्टिव केस 70000 के पार

 24 घंटे में 12,899 नए मरीज आए सामने
नई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर आज थोड़ा ब्रेक लगा है। 24 घंटों में नए कोरोना मामलों में कल के मुकाबले कुछ कमी देखी गई है। बीते 24 घंटों में 12,899 नए संक्रमित मरीज मिले है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 15 मौतें हुई हैं। बता दें कि कल तीन महीनों बाद कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 13000 को पार कर गया था।
हालांकि कोरोना के मामले कल से कम हैं लेकिन सक्रिय मामले अभी भी चिंता बढ़ा रहे हैं। अब कुल एक्टिव केस बढ़कर 72,474 हो गए हैं। सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.17 फीसद शामिल है। मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे की अवधि में एक्टिव कोरोना मामलो में 4,366 की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं 15 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,855 हो गई है।
बता दें कि बीते 24 घंटों में कोरोना से 8518 लोग ठीक हुए हैं। इसी के साथ बीमारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या अब बढ़कर 4,26,99,363 हो गई है।
बता दें कि 24 घंटों के दौरान हुई 15 मौतों में केरल के सात, दिल्ली के तीन, महाराष्ट्र के दो और मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान का एक व्यक्ति शामिल है।
राज्यों को दिए गए नए दिशानिर्देश
देश भर में कोरोना मामलों में हालिया उछाल के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नए दिशानिर्देश दिए हैं। मंत्रालय ने सभी को कोविड के उचित व्यवहार को सख्ती से बनाए रखने का आग्रह किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रदेशों को एक पत्र लिखा और उन्हें आरटी-पीसीआर परीक्षण, निगरानी, नैदानिक प्रबंधन, टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts