महिला स्वयं सहायता समूह की 21 महिलाओं का सम्मान


पिछले कई वर्षों में स्वयं सहायता समूहों ने बैंकों को ऋण चुकाने की दिशा में भी अच्छा काम किया : सांसद राजेंद्र अग्रवाल

सपने होंगे आपके, पूरे करेंगे हम,चलना होगा आपको, रास्ता दिखाएंगे हम : इनक्यूबेशन मैनेजर रेहान अहमद


मेरठ। नौचंदी ग्राउंड पटेल मंडप में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं एमआईईटी इनक्यूबेशन फॉर्म मेरठ द्वारा "सम्मान एवं उत्साहवर्धन समारोह" का आयोजन किया गया। जिसकी थीम "संगठन से समृद्धि" की ओर रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी और उपायुक्त स्वतः रोजगार एम एल व्यास ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की 21 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि इस सरकार ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत बहनों की जितनी मदद की है, वह पिछली सरकार से कई गुना ज्यादा है। स्वयं सहायता समूहों को लगभग देश में चार लाख करोड़ रुपये का असुरक्षित ऋण भी उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में स्वयं सहायता समूहों ने बैंकों को ऋण चुकाने की दिशा में भी अच्छा काम किया है। एक समय था जब लगभग नौ प्रतिशत बैंक ऋण गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए)बन गए थे। अब यह घटकर 2-3 प्रतिशत पर आ गया है। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की ईमानदारी की सराहना की।
एमआईईटी इनक्यूबेशन के मैनेजर रेहान अहमद ने कहा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही एमएसएमई एवं स्टार्ट इन यूपी के तहत इनक्यूबेशन फोरम एमआईईटी संस्थान को दिया गया है। इसके द्वारा अपना कोई भी उद्योग चलाने के लिए इनक्यूबेशन फोरम द्वारा हर प्रकार की मदद की जाती है। सपनों को साकार करने में जो भी मदद इनक्यूबेशन फॉर्म करता है, वह निशुल्क करता है। उन्होंने कहा सपने होंगे, आपके पूरे करेंगे हम, चलना होगा आपको,रास्ता दिखाएंगे हम, मेहनत होगी आपकी उसको सही दशा एवं दिशा देंगे हम।
इस दौरान एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, इनक्यूबेशन फोरम के मैनेजर रेहान अहमद, सुशील शर्मा, डॉ स्वपन, मीडिया मैनेजर अजय चौधरी, डॉ देवेंद्र कुमार अरोड़ा, ब्रांड हेड विश्वास गौतम आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts