फ्लिपकार्ट ने ओडीओपी प्रोडक्ट्स की 1600 करोड रु की बिक्री दर्ज होने की घोषणा की
मेरठ : भारत के अपने ई मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट ने आज लखनऊ में यूपी सरकार की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में घोषणा की कि उत्तर प्रदेश के ओडीओपी प्रोडक्ट्स ने इस प्लेटफार्म के इस्तेमाल से 1600करोड़ रु की बिक्री दर्ज की है। इन उत्पादों का विकास स्थानीय विक्रेताओं, कारीगरों, बुनकरों और शिल्पियों ने किया और इनके माध्यम से उत्तर प्रदेश के देसी और विशिष्ट उत्पादों को शोकेस किया। फ्लिपकार्ट ने 2020 में एक यूपी सरकार की ओडीओपी योजना में साझेदारी के लिए राज्य सरकार के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। कंपनी अपने प्लेटफार्म के माध्यम से उत्तर प्रदेश के कारीगरों, बुनकरों और अन्य कमजोर वर्गों के बनाए हुए उत्पादों को बढ़ावा दे रही है।
फ्लिपकार्ट के चीफ कार्पाेरेट अफेयर्स आफिसर रजनीश कुमार ने कहा देश में विकसित हुई कंपनी के नाते हमें भारतीय बाजार की बारीकियों की गहरी समझ है और इसका इस्तेमाल करते हुए हम टेक्नोलॉजी के माध्यम से पूरे भारत में स्थानीय विक्रेताओं, कारीगरों, बुनकरों और छोटे कारोबारियों के अलावा भारत के कमजोर समुदायों के उत्पादों को ले जाना चाहते हैं उत्तर प्रदेश हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें इस बात की खुशी है कि हमारे ई कॉमर्स मार्केट के माध्यम से यूपी सरकार के ओडीओपी उत्पादों की बिक्री में 60ः से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है। राज्य सरकार के साथ 2020 में हुई साझेदारी के बाद से यूपी के ओडीओपी प्रोडक्ट्स की 1600 करोड़ रु की बिक्री हुई। हम राज्य के विक्रेताओं को देशभर के उपभोक्ताओं से जोड़कर राज्य के समावेशी विकास के लिए वचनबद्ध हैं ताकि रोजगार के नए अवसर पैदा हों और हजारों लोगों के लिए कौशल विकास के अवसर मिलें।


No comments:
Post a Comment