शोभित विश्वविद्यालय के 13वे दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगे केंद्रीय मंत्री परसोत्तम रुपाला

 समारोह में 537 छात्र एवं 217 छात्राएं डिग्री प्राप्त की जाएगी
मेरठ।  शोभित विश्वविद्यालय 16 जून को 13वे दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रहा है। विवि के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के 13 वे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम रुपाला केंद्रीय  मंत्री  मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी विभाग भारत सरकार,  विशिष्ट अतिथि डॉक्टर संजीव बालियान केंद्रीय  राज्य मंत्री  मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग भारत सरकार । विशेष अतिथि सांसद  राजेंद्र अग्रवाल तथा  विशेष रूप से आमंत्रित  वर्ल्ड टॉयलेट ऑर्गेनाइजेशन सिंगापुर के संस्थापक  जैक सिम होंगे।
मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में शोभित कुमार नाइस सोसाइटी ट्रस्ट के चेयरमैन संरक्षक के रूप में उपस्थित होंगे। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र करेंगे। दीक्षांत समारोह में 764 छात्र.छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र.छात्राओं में 537 छात्र एवं 217 छात्राएं डिग्री प्राप्त करेंगे। इसके अलावा सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 41 छात्र . छात्राओं को  स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र जिसमें 21 छात्राएं तथा 20 छात्र हैं तथा पीएचडी के 34 छात्रों जिसमें 19 छात्राएं तथा 15 छात्र को डिग्री प्रदान की जाएगी।
दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार में एडिशनल चीफ सेक्रेट्री आईएएस एसोसिएशन व राजस्व परिषद के अध्यक्ष रहे  दीपक त्रिवेदी जिनका कोरोना के चलते गत वर्ष देहांत हो गया था उन्होंने अपना शोध कार्य शोभित विवि में पूर्ण किया था। जिसके लिए उन्हें इस दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। उनके स्थान पर उनकी  पत्नी  डॉ नीलिमा त्रिवेदी  यह उपाधि प्राप्त  करेंगी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एपी गर्ग, शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो डॉ रंजीत सिंह प्रति कुलपति प्रो डॉ जयानंद, निदेशक कॉर्पोरेट रिलेशन देवेंद्र नरायण, विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो डॉ अभिषेक डबास, कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज उप कुलसचिव रमन कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts