इस बार बदले पैटर्न पर होगी यूपी बोर्ड 10 वीं परीक्षा,ऐसे होगा नंबरों का निर्धारण

मेरठ। नई शिक्षा नीति के अनुसार इस बार यूपी बोर्ड के दसवीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा बदले पैटर्न के अनुसार देनी होगी। डीआईओएस मेरठ और विषय विशेषज्ञ की टीम के सदस्य ने दी। उन्होंने बताया कि अभी 10 वीं बोर्ड बदले पैटर्न के अनुसार होगी। इसके बाद 11 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा इसके अनुसार कराई जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) में इस मौजूदा सत्र में 10वीं कक्षा की परीक्षा बदले पैटर्न से होगी। जिसमें 100 नंबर के पेपर में 30 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। शेष 70 नंबर में से 30 फीसदी प्रश्न बहुविकल्पीय और 70 फीसदी लघु, अति लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। परीक्षा में बदलाव के तीन भागों को 30-20-50 में हिसाब से  समझा जा सकते हैं। इसमें 30 अंक का आंतरिक मूल्यांकन स्कूल अपने आप स्वयं करेंगे।  
डीआईओएस मेरठ गिरजेश चौधरी ने बताया कि यूपी बोर्ड ने पिछली साल सत्र 2021-22 शैक्षिक सत्र से नौवीं कक्षा में यह व्यवस्था लागू की थी। वर्ष 2022 में कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा अब इसी आधार पर हुई है। अब यह व्यवस्था 2023 की 10 वीं बोर्ड परीक्षा में लागू की जा रही है। इसके बाद यही पैटर्न 2024 में 11वीं कक्षा में और 2025 में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में लागू होगा और इसी आधार पर परीक्षा कराई जाएगी। यह बदलाव नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत किया गया है। इससे छात्र-छात्राओं को नौवीं से ओएमआर आधारित प्रतियोगी परीक्षाओं का भी अनुभव होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts