यूपी बोर्ड : हाईस्कूल-इंटर परीक्षा के नतीजे घोषित

 10वीं-12वीं में लड़कियों ने लड़कों को दी मात
 12वीं में कुल 85.33 तो हाईस्कूल में 88.18 फीसदी सफल रहे छात्र

प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं। 10वीं में फतेहपुर के प्रिंस पटेल तो 12वीं में फतेहपुर की ही दिव्यांशी ने टॉप किया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणामों को देखें तो छात्र-छात्राओं में कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि, बाजी लड़कियों ने ही मारी।
हाईस्कूल में प्रिंस पटेल तो इंटर में दिव्यांशी बनीं टॉपर
हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में प्रिंस पटेल टॉप पर रहे। उन्होंने 97.67 प्रतिशत अंक हासिल किए। प्रिंस का कहना है कि उनका सपना सेना में जाने का है। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में फतेहपुर की दिव्यांशी ने बाजी मारी। 95.40 प्रतिशत अंक हासिल कर उन्होंने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया।
हाईस्कूल में 19 तो इंटर में 15 लड़कियां टॉप-10 में
हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में टॉप-10 में 27 छात्र-छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है। खास बात यह है कि इस सूची में 19 लड़कियां टॉपरों में शुमार हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप-10 में 28 लोग शामिल हैं। इसमें 15 लड़कियां तो 13 लड़के शामिल हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम शिक्षा निदेशक डॉ. सरिता तिवारी ने शनिवार को घोषित किया। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में कुल 88.18 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 और छात्राओं का 91.69 प्रतिशत है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts