याकूब की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में पुलिस,विभागों से मांगा ब्योरा

मेरठ। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी और दोनों बेटों की फरारी के बाद पुलिस अदालत की कार्रवाई में जुटी हुई है। साथ-साथ पुलिस ने याकूब की संपत्ति का ब्योरा राजस्व विभाग, एमडीएम और रजिस्ट्री कार्यालय से मांगा है। याकूब की सभी संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। याकूब के घर से सामान निकाल कर ले जाने वाले रिश्तेदारों को भी मुकदमे में आरोपित बनाया जाएगा। उसके साथ ही याकूब के घर से निकाला गया सामान भी बरामद किया जाएगा।
बता दें कि 31 मार्च को पुलिस और प्रशासन की टीम ने हापुड रोड स्थित मीट फैक्ट्री में छापामारी कर करीब पांच करोड़ कीमत का मीट पकड़ा था। मीट अभी भी फैक्ट्री के अंदर फ्रीज में रखा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी शमजिदा, बेटा फिरोज और इमरान समेत 17 आरोपी बनाए है। दस आरोपी जेल गए थे, जिनमें से पांच को जमानत मिल चुकी है। याकूब समेत छह आरोपित अभी पुलिस पकड़ से दूर बने हुए है। हालांकि याकूब और उसके बेटे फिरोज उर्फ भूरा ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिस पर गुरुवार को सुनवाई के बाद 17 मई की डेट लगा दी गई है। कोर्ट से 82 सीआरपीसी में कुर्की का नोटिस आरोपियों के घर पर लग चुका है। इसलिए उनको जमानत नहीं मिल पाई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts