राशन सामग्री में हो रहे भ्रष्टाचार का मामला

सीबीआई ने सैन्य अधिकारी को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली (एजेंसी)।
पोर्ट ब्लेयर में तैनात सेना अधिकारी, एसएसओ (कॉन्ट्रैक्ट एंड विकचुअलिंग) लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक चंद्रा पर सीबीआई ने घूसखोरी का मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने शुक्रवार को जानकारी दी कि कैंटीन और स्टोर के लिए राशन एवं अन्य सामग्री की खरीद में हो रहे भ्रष्टाचार के मामले पर संज्ञान लेते हु्ए एक सैन्य अधिकारी को गिरफ्तार किया गया।
 सीबीआई के मुताबिक, फील्ड अधिकारियों की मिलीभगत से विभिन्न निजी आपूर्तिकर्ताओं से कथित भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने के आरोप में सैन्य अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक चंद्रा ने 2018 के दौरान विभिन्न आपूर्तिकर्ताओं से रिश्वत की मांग की थी। बता दें कि सरकार द्वारा सीबीआई को अधिकारी के खिलाफ जांच आगे बढ़ाने की मंजूरी दिए जाने के बाद यह कार्रवाई शुरू हुई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts