नौचंदी मेले में हर रात उड़ेगा छात्रों का बनाया राकेट

मेरठ। एनएएस इंटर कॉलेज के विज्ञान अध्यापक दीपक शर्मा के निर्देशन में छात्रों ने मात्र 10 रुपये की लागत से रॉकेट तैयार किया। छात्र सचिन कुमार और राहुल ने रॉकेट बनाने के साथ दूसरे छात्रों को भी सिखाया। छात्रों का यह प्रयोग नौचंदी मेले में भी  हर रात करीब साढ़े आठ बजे उड़ाया जाएगा।

उन्होंने शादी के घर में रखे कार्डों और उसकी नोक और उसके पंख बनाए। पंख बनाने के लिए 9 गुबार, 9 सेमी के तीन वर्ग काट लिए जो रॉकेट के पंख बनाने के काम आते हैं। फिर 11 सेमी त्रिज्या का एक वर्गाकार कार्ड काट लिया फिर केंद्र से एक कट लगाकर उसे शंकु के आकार की नोक बनाते हैं, इसे रॉकेट के आगे लगाते हैं।

दीपक शर्मा ने बताया यहीं वह जगह होती हैं जहां पर अंतरिक्ष यात्रियों को अन्तरिक्ष में भेजते समय रखा जाता हैं। रॉकेट बनाना नौचंदी मेले में भी सिखाया जाएगा और प्रतिदिन 8.30 पर उड़ाया जाएगा। कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने रॉकेट लांचर से लांच किया। इस अवसर पर बिजेंद्र कुमार, अजीत चौधरी और दीपक शर्मा सहित विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts