मदरसों में आज से राष्ट्रगान अनिवार्य


लखनऊ।
प्रदेश के मदरसों में गुरुवार से राष्ट्रगान अनिवार्य रूप से गाया जाएगा। रमजान के अवकाश के बाद प्रदेश के मान्यता प्राप्त, अनुदानित मदरसे गुरुवार से खुल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार एसएन पाण्डेय ने इस बारे में सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र जारी किया है। इस पत्र में कहा गया है कि इस साल 24 मार्च को हुई परिषद की बैठक में राज्य के मान्यता प्राप्त, अनुदानित, गैर अनुदानित मदरसों में नए शैक्षिक सत्र से कक्षाएं शुरू होने से पूर्व अन्य दुआओं के साथ अनिवार्य रूप से समवेत स्वर में शिक्षकों, छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाने का निर्णय लिया गया है।
अब मदरसों में रमजान के घोषित वार्षिक अवकाश के बाद 12 मई गुरुवार से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। इसलिए मदरसों में नियमित कक्षाओं के प्रारम्भ के समय मदरसा परिषद के निर्णय का अनिवार्य रूप से अनुपालन करवाया जाए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी इसकी मानीटरिंग करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts