भोला में निर्माणाधीन होटल पर चला वन विभाग का बुलडोजर

मेरठ। जानी खुर्द थाना क्षेत्र स्थित भोला में वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर बनाए जा रहे होटल के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।

भोला में गंगनहर पटरी पर बिल्डर कवंरपाल ने सिसौला निवासी नवीन से जमीन खरीदी थी। इस जमीन के आसपास कुछ जमीन वन विभाग की भी है। आरोप है कि कुछ दिन पहले बिल्डर ने खरीदी गई जमीन व वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर एक होटल का निर्माण करने के निर्माण शुरू किया था। इसी बीच वन विभाग को उसकी जमीन पर कब्जा करने की सूचना मिली, तो रविवार को वन विभाग के रेंजर नरेश कुमार, फास्ट दरोगा सुनील शर्मा व टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम ने वहा चल रहे निर्माण पर बुलडोजर चलाकर कब्जाई गई जमीन को मुक्त कराया गया। वन रेंजर ने चेतावनी दी कि अगर कोई भी सरकारी जमीन पर कब्जा या अतिक्रमण कगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं क्षेत्रवासियों ने कुछ और जमीन पर अवैध कब्जे की िाकायत रखते हुए उसको भी कब्जा मुक्त कराने की मांग अधिकारियों से की है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts