हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर दी सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी

 सरधना (मेरठ) थाना सरधना क्षेत्र के गांव महादेव निवासी पंकज त्यागी पुत्र महेन्द्र त्यागी अपने भतीजे की हत्या में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सीएम को भेजा प्रार्थना पत्र पीड़ित ने पत्र में बताया कि यदि 10 मई तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने पर मजबूर होगा। 



पंकज त्यागी ने बताया कि उसका 22 वर्षीय भतीजा वत्सल पुत्र प्रदीप त्यागी की 17 अप्रैल 2022 को रात्रि 9 बजे गाँव के गोल्डी पुत्र नरेन्द्र, सौरभ पुत्र नरेन्द्र व अमित व बोबी पुत्र रमेश चन्द ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में18 अप्रैल 2022 को थाना सरधना पर तहरीर दी गई थी जिस पर पुलिस ने मु०अ०स०-200/22 धारा-302. 34 आई०पी०सी० कायम किया था। उपरोक्त मुल्जिमान प्रार्थी को फैसला करने का दबाव बना रहे है और कह रहे है कि अगर तूमने उपरोक्त मुकदमें में फैसला नहीं किया तो हम तुम्हारी भी हत्या करवा देंगे। थाना सरधना पुलिस अभियुक्तगणों को गिरफ्तार नहीं कर रही है और मुल्जिमान गाँव में खुलेआम घूम रहे हैं और प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित पंकज ने बताया कि उस के परिवार के साथ कभी भी कोई घटना घटित कर सकते हैं। प्रार्थी को अब तक कोई न्याय नहीं मिल पाया है। जिस कारण प्रार्थी बहुत दुखी है अगर थाना सरधना पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी न की गयी तो प्रार्थी आत्माहत्या करने को मजबूर हो जायेगा, और दिनांक 10 मई 2022 तक अभियुक्तगण की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो प्रार्थी सी०एम० कार्यालय के समक्ष अपना आत्मदाह करेगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts