एडीएम सिटी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति व जिला विद्यालय  परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक


शासन का मुख्य उद्देश्य सड़क किनारे अतिक्रमण हटाना व यातायात व्यवस्था को सुलभ बनाना-एडीएम सिटी

स्कूल वाहन चालक का कराया जाए पुलिस  विभाग से चरित्र सत्यापन-एडीएम सिटी  

     मेरठ।कलेक्टेªट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति व जिला विद्यालय  परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह ने कहा कि शासन का मुख्य उद्देश्य सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाना तथा यातायात व्यवस्था को सुलभ बनाना है। जिससे कि दुर्घटना एवं उससे होने वाली जनहानि को कम किया जा सके। उन्होने निर्देशित किया कि परिवहन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की गयी प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सडक दुर्घटनाओ के कारणों की पहचान कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। समस्त स्कूल प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि विद्यालय से संबंधित वाहनों का दस्तावेज परीक्षण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये तथा संबंधित वाहन के चालक एवं परिचालक की सूची उपलब्ध कराते हुये उनका पुलिस विभाग से चरित्र सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करे।

 
अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह ने यह भी कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार गठित रोड सुरक्षा हेतु समय-समय पर दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन पुलिस, परिवहन एवं संबंधित विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाये। उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित समस्त विभाग जनमानस में जागरूकता लाने जाने हेतु अपने अपने स्तर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि स्कूल स्तर पर गठित की गयी विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की नियमित बैठक करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। एसपी ट्रैफिक ने कहा कि जनपद में ब्लैक स्पोट एवं वनरेबल पॉइंट का चिन्हांकन कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।इस अवसर पर आरटीओ के अधिकारी एवं संबंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts