27 मई तक अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को होगा निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण-जिला पूर्ति अधिकारी


मेरठ ।जिला पूर्ति अधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 जवाहर भवन, लखनऊ के पत्र के द्वारा प्रदेश के अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को आयोडाइज्ड नमक-01 किग्रा0 प्रति कार्ड, साबुत चना-01 किग्रा0 प्रति कार्ड एवं रिफाइण्ड आॅयल-01 ली0 प्रति कार्ड एवं पी0एम0जी0के0ए0वाई0 योजनान्तर्गत आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण दिनांक 24.05.2022 तक कराने के निर्देश निर्गत किये गये थे।

उन्होने बताया कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 जवाहर भवन, लखनऊ के पत्र के द्वारा माह अप्रैल, 2022 में वितरण हेतु अवशेष लाभार्थियों को, खाद्यान्न एवं आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना, एवं रिफाइण्ड आॅयल का निःशुल्क वितरण की तिथि दिनांक 27.05.2022 तक निर्धारित की गयी है। उक्त अवधि में ई-पाॅस मशीन के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जायेगा, मोबाइल ओ0टी0पी0 के माध्यम से निःशुल्क वितरण की तिथि पूर्व निर्धारित दिनांक 24.05.2022 के साथ-साथ 27.05.2022 को भी उपलब्ध रहेगी। दिनांक 27.05.2022 तक कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न नेफेड द्वारा आपूर्तित सामग्री (आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना तथा रिफाइण्ड आॅयल) प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts