वी ने ‘डेटा डिलाईट’ के साथ ‘वी हीरो अनलिमिटेड’ प्रपोज़िशन को बनाया और भी सशक्त

मेरठ :  दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओ के लिए अनूठे प्रस्ताव ‘डेटा डिलाईट’ के साथ ‘वी हीरो अनलिमिटेड कैंपेन’ की शुरूआत की है। इसके साथ वी के यूज़र हर माह अपने डेली कोटा के अलावा 2 जीबी अतिरिक्त डेटा को अनलॉक कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त लागत नहीं चुकानी होगी। उपभोक्ताओं को सही मायनों में अनलिमिटेड डेटा का अनुभव प्रदान करने के लिए वी हीरो अनलिमिटेड पोर्टफोलियो में अन्य अनूठे फायदे भी शामिल किए गए हैं जैसे रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर। 

इस प्रस्ताव को प्रोमोट करने के लिए वी ने एक हाई डेसिबल एटीएल कैंपेन भी लॉन्च किया है जिसका विषय है- ‘सिर्फ नाम का नहीं काम का अनलिमिटेड’। लोकप्रिय अभिनेता विनय पाठक के साथ फिल्माए गए इस कैंपेन के लिए 8 सप्ताह की योजना बनाई गई है, जिसके माध्यम से वी, अपने ‘हीरो अनलिमिटेड’ प्रपोज़िशन का प्रोमोशन कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे टीवी, डिजिटल, ओओएच आदि पर करेगा, साथ ही ग्राउण्ड एक्टिवेशन प्रोग्राम भी किए जाएंगे।

रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा:-  प्रीपेड उपभोक्ता बिना किसी रूकावट और बिना किसी अतिरिक्त लागत के, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड हाई स्पीड नाईट डेटा का लाभ उठा सकते हैं।
वीकेंड डेटा रोलओवर:- इसके साथ यूज़र्स सप्ताह के दिनों में बच गए डेली डेटा को इकट्ठा कर वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त कीमत नहीं देनी होगी।
डेटा डिलाइड:-  इसके साथ यूज़र हर माह अपने डेली कोटा के अलावा 2 जीबी अतिरिक्त डेटा को अनलॉक कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त लागत नहीं चुकानी होगी। यूज़र अपने मोबाइल नंबर से 121249 डायल कर या वी ऐप के ज़रिए डेटा डिलाइट को अनलॉक कर सकते हैं।

वी हीरो अनलिमिटेड पैक की कीमत डेली डेटा कोटा पैक के अलावा रु 299 के रीचार्ज से शुरू होगी। वी ने हीरो अनलिमिटेड पोर्टफोलियो के तहत रु 359, रु 409 और रु 475 के ज़्यादा डेली डेटा कोटा वाले नए रीचार्ज पैक भी पेश किए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts