कोरोना मामलों में फिर हुआ इजाफा

- बीते 24 घंटों में मिले 2,323 नए केस
नई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों व मौतों में इजाफा दर्ज हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में 2,323 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 25 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके बाद देश में अब तक महामारी के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा 5,24,348 हो गया है। जबकि एक दिन पहले 24 घंटों में 2,259 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी और 20 की मौत दर्ज हुई थी।
मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। बीते 24 घंटों में 2346 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। वहीं इस अवधि में कुल 4,99,382 कोरोना टेस्ट किए गए।
कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी के साथ ठीक होने वाले संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। इससे देश में सक्रिय मामलों के आंकड़े लगातारकम हो रहे हैं। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के कुल 14,996 सक्रिय मामले हैं। यह देश के कुल पाजिटिव केस का 0.03 फीसद है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts