यूएई के राष्ट्रपति का निधन, दिग्‍गजों ने जताया शोक

दुबई (एजेंसी)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। उनके निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताया है।
मालूम हो कि शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने तीन नवंबर 2004 से संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक के रूप में काम किया। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति मामलों के मंत्रालय ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर देश में 40 दिनों के शोक की घोषणा की है।
राष्‍ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस दौरान झंडा आधा झुका रहेगा और मंत्रालय, विभाग, संघीय और स्थानीय संस्थान शुक्रवार से काम बंद कर देंगे। सन 1948 में जन्मे शेख खलीफा यूएई के दूसरे राष्ट्रपति और अबू धाबी अमीरात के 16वें शासक थे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts