मातृ.शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए हुई चर्चा
वक्ताओं ने संस्थागत प्रसव कराने पर दिया जोरमेरठ।नौचंदी मेले में एकीकृत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पटेल मंडप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रतियोगिता व सम्मेलन का आयोजन किया गया ।सम्मेलन में शिशु मृत्यु दर में कमी लाने,मातृ मृत्यु दर में कमी लाने, कुपोषण दूर करने के उपाय व मातृत्व विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया सम्मेलन में विभाग के समस्त अधिकारियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।सम्मेलन में मुख्य मुद्दा था कि किस प्रकार मातृ व शिशु दर में कमी लाई जाए। सभी वक्ताओं का इस बात पर जोर रहा कि प्रसव घर में न कराकर संस्थागत;सरकारी अस्पताल में कराया जाय, जिससे मातृ.मृत्यु दर में काफी हद तक कमी लायी जा सकतीहै।
सम्मेलन जनपद के 13 बाल विकास परियोजनाओं से 350 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। सम्मेलन में जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओं द्वारा भाग लिया गया। सम्मेलन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा परिचर्चा में भाग लेकर कुषाषण दूर करने के उपायएबाल मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के उपाय बताए गये। साथ ही समय से सभी आवश्यक जांच एवं टीकाकरण कराने पर भी जोर दिया गया।बच्चे के जन्म से लेकर एक हजार दिनों तक सही समय पर टीकाकरण व सुपोषण पर विशेष चर्चा की गयी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विकासखंड के लिए पांच सदस्यीय निर्णायक समिति का गठन किया गया, जिसमें सीडीपीओ जानी यतेन्द्रसिंह,सीडीपीओ हस्तिनापुर राजीव केसरी,सीडीपीओ खरखौदा शीतल गुप्ता,पूनम,सुबोध को शामिल किया गया है।
No comments:
Post a Comment