पोषण पाठशाला कल, मिलेगी पोषण पर शिक्षा


पोषण पाठशाला में विषय विशेषज्ञ शीघ्र स्तनपान, केवल स्तनपान की आवश्यकता, महत्व व उपयोगिता पर विस्तार से करेंगे चर्चा 


नोएडा, 24 मई 2022। गौतमबुद्ध नगर समेत प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 26 मई को पोषण पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। पाठशाला अपराह्न 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। इस पाठशाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के लाभार्थी, गर्भवती महिलाएं और धात्री माताएं प्रतिभागी होंगी। डा. आरएमएलआईएमएस (लोहिया अस्पताल) लखनऊ में सामुदायिक चिकित्सा विभाग में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर डा. मनीष कुमार सिंह, वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल (डफरिन) लखनऊ के वरिष्ठ सलाहकार बाल रोग डा. मो. सलमान खान, आईएचएटी-यूपीटीएसयू लखनऊ की निदेशक डा. रेनू श्रीवास्तव विशेषज्ञ के तौर पर पाठशाला में पोषण का पाठ पढाएंगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने बताया कि 26 मई को अपराह्न 12 से दोपहर दो बजे तक पोषण पाठशाला एनआईसी के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी। इस कार्यक्रम की मुख्य थीम शीघ्र स्तनपान केवल स्तनपान है। पोषण पाठशाला में अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञ शीघ्र स्तनपान केवल स्तनपान की आवश्यकता महत्व, उपयोगिता आदि पर हिन्दी में चर्चा करेंगे। कॉन्फ्रेसिंग के जरिए लाभार्थियों व अन्य के प्रश्नों का उत्तर भी मिलेगा। यह कार्यक्रम वेब लिंक Women and Child Development Department, UTTAR PRADESH | Webcast Services of National Informatics Centre, Government of India पर लाइव वेब-कॉस्ट भी होगा। इस लिंक से कोई भी कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts