श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में करें आनलाईन व आफलाईन आवेदन


मेरठ ।श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित पंजीकृत कारखानों तथा दुकानों/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानो में कार्यरत पुरुष महिला/कामगार स्वयं अथवा उनके पुत्र/पुत्रियो पात्र होंगे जिनका मासिक वेतन (गाई भत्ता सहित मूल वेतन) रूपये 15000/- से अधिक नहीं होना चाहिए।
 
उन्होने बताया कि गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार योजना में पात्र 02 बच्चो तक को रू0 5000 एकमुक्त से रू0 7500/- एकमुक्त प्रतिवर्ष, डा०ए०पी०जे०अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना में पात्र श्रमिक के 02 बच्चों तक को रू0 7000/- एकमुश्त से रू0 15000/- एकमुक्त प्रतिवर्ष, ज्योतिबा फुले कन्यादान योजना में पात्र श्रमिक की 02 पुत्रियों को रू0 25000/- की आर्थिक सहायता, चेतन चैहान कीडा प्रोत्साहन योजना में पात्र श्रमिक के बच्चो को जिला/राज्य/राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रू0 25000/- से रू० 100000/- एकमुक्त, महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय धन योजना में पात्र श्रमिक की 02 पुत्रियो तक को रू0 7500/- तक की आर्थिक सहायता, राजा हरिश्चन्द्र मृतक आश्रित सहायता योजना में आश्रित को रू0 25000/- की आर्थिक सहायता, दत्तोपन्त ठेगढी मृतक अत्येष्टि सहायता योजना में श्रमिक की मृत्यु पर आश्रित को रू0 10000/- की आर्थिक सहायता, श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा योजना- रू0 2000/- प्रति सदस्य की दर से अधिकतम 06 सदस्यों लिए प्रति श्रमिक परिवार हेतु रू0 12000/- की आर्थिक सहायता दिया जाना है।

उन्होने बताया कि श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मा0 पं0 सुनील भराला द्वारा विगत में की गयी समीक्षा बैठक में उक्त योजनाओं के अन्तर्गत पात्र श्रमिकों से अधिकाधिक संख्या में आनलाईन/आफलाईन आवेदन पत्र प्राप्त कर उन्हें लाभान्वित कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। उन्होने जनसाधारण को सूचित करते हुये बताया कि श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित योजनाओं अधिकाधिक संख्या में www-skpuplabour.in पर ऑनलाईन अथवा निकटतम श्रम कार्यालय मे ऑफलाईन आवेदन प्रस्तुत कर हितकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts