हाईवे पर ढाबे में लगी आग में बाल.बाल बची महिला


मेरठ। हाईवे स्थित दो ढाबे व एक खोखे में शुक्रवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। ढाबे के अंदर सो रही महिला आग की चपेट में आने से बाल.बाल बच गई। ढाबे के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। महिला के पास रखे दो लाख रुपए भी जलकर तो राख हो गए। सूचना पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। महिला मामूली रूप से आग से झुलस गई।

हाईवे स्थित कैलाशी अस्पताल के पास डबल स्टोरी निवासी विमला ने साईं ढाबा व एक पान बीड़ी का खोखा बना रखा था। उसी के पड़ोस में मनी नाम के युवक ने भी एक ढाबा बना रखा था। विमला ने पुलिस को बताया कि वह रात को ढाबे के अंदर ही सोती थी। शुक्रवार देर रात लगभग साढ़े तीन बजे उसे ढाबे के अंदर से जलने की बदबू आई। महिला ने बाहर आकर देखा तो ढाबे के बाहर की तरफ से आग लगनी शुरू हो गई थी। आग लगती देख महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया था। शोर शराबा सुनकर अस्पताल पर ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोग मौके पर दौड़े। लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ ही देर में आग दें पास में बने ढाबे और खोखे को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक ढाबे के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts