असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुलदीप कुमार   को लेफ्टिनेंट की उपाधि प्रदान की गई

 Meerut-शोभित विश्वविद्यालय के विधि विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुलदीप कुमार को एनसीसी मुख्यालय द्वारा लेफ्टिनेंट की उपाधि प्रदान की गई। डॉ कुलदीप कुमार पिछले लगभग दो वर्षों से सहायक एनसीसी अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे थे। डॉ कुलदीप कुमार एनसीसी के सी प्रमाण पत्र धारक भी है 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ एपी गर्ग ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है।

इसी अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के एनसीसी के बी सर्टिफिकेट परीक्षा का परिणाम भी आया जिसमे छात्रों का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो डॉ जयानंद ने डॉ कुलदीप कुमार एवं छात्रों को बधाई देते हुए  कहा कि भविष्य में भी अपने प्रत्येक एग्जाम को इसी तरह मन लगाकर देना है और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करना है।70 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनीष धवन ने इसे छात्रों एवं पीआई स्टाफ तथा शिक्षकों के द्वारा किए गए मेहनत का परिणाम बताया । विश्वविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट (डॉ) कुलदीप कुमार ने छात्रों का मुंह मीठा कर बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts