संदिग्ध आतंकवादी जुनैद को एटीएस ने किया गिरफ्तार

 कोर्ट ने एटीएस को दी तीन जून तक रिमांड
मुंबई (एजेंसी)।
आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार सुबह पुणे के दापोडी इलाके से संदिग्ध आतंकवादी जुनैद मोहम्मद (28 ) को गिरफ्तार कर लिया। एटीएस के अधिकारी पिछले आठ दिन से उससे पूछताछ कर रहे थे। आतंकियों से संलिप्तता पाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने के बाद उसे मंगलवार को पुणे की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन जून तक एटीएस की कस्टडी में भेज दिया गया। महाराष्ट्र एटीएस के मुताबिक, हिरासत में लिया गया आरोपी जुनैद एक भारतीय नागरिक है, जो पुणे में रहता है। वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी नेटवर्क से जुड़ा था। जुनैद की भूमिका लश्कर के लिए आतंकवादियों की भर्ती करने की थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts