दो दिन और बढ़ाया गया आयुष्मान पखवाड़ा
- पखवाड़े के तहत 17 मई तक तीन हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बने
- निशुल्क उपचार के लिए लाभार्थी परिवार के हर सदस्य का कार्ड जरूरी
हापुड़, 18 मई, 2022। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए हर लाभार्थी पर आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। शासन के निर्देश पर जनपद में चार मई से आयुष्मान पखवाड़े के तहत विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड से अब तक वंचित लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा रहे हैं। 17 मई तक जनपद में इस विशेष अभियान के तहत 3090 आयुष्मान कार्ड बनवाए जा चुके हैं। योजना के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. केपी सिंह ने बताया शासन से मिले निर्देशों के मुताबिक पखवाड़े का बुधवार को अंतिम दिन था, लेकिन स्थानीय स्तर पर अभियान को दो दिन के लिए बढाने का निर्णय लिया गया है। यानि जनपद में आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन अब 20 मई तक होगा। इस संबंध में यदि शासन से कोई निर्देश मिलेंगे तो उनका पालन किया जाएगा।
डा. केपी सिंह ने बताया - आयुष्मान भारत योजना के तहत आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर परिवारों को सरकार की ओर से पांच लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है। सरकार से निर्धारित रेट पर योजना के तहत उपचार करने के लिए सरकारी के अलावा निजी चिकित्सालयों को भी योजना से आबद्ध किया गया है। इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़, धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर के अलावा जनपद के छह निजी चिकित्सालय- रामा मेडिकल कॉलेज-हापुड़, जीएस मेडिकल कॉलेज-हापुड़, सरस्वती मेडिकल कॉलेज-हापुड़, देवनंदनी अस्पताल-हापुड़, मधु अस्पताल - किशनगंज हापुड़ और आयुष्मान अस्पताल - सिंभावली हापुड़ आबद्ध हैं। इन सभी अस्पतालों में योजना के लाभार्थी निशुल्क उपचार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी परिवार के हर सदस्य का आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। जन सुविधा केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जाता है। इसके लिए लाभार्थी को अपने साथ आधार और राशन कार्ड लेकर जाने की जरूरत है।
अन्य विभागों से तालमेल कर अधिक से अधिक कार्ड बनाने का प्रयास : डा. मारूफ चौधरी
आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डा. मारूफ चौधरी ने बताया आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान लगातार गांव-गांव जाकर लाभार्थियों को जन सुविधा केंद्रों तक लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए राशन डीलर, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। बुधवार को सिंभावली ब्लॉक की मतनौरा ग्राम पंचायत में आयुष्मान कार्ड शिविर का पर्यवेक्षण करने पहुंचे डा. चौधरी ने बताया मतनौरा ग्राम प्रधान संजीव गुर्जर, राशन डीलर रोहताश, सीएचओ धर्मेंद्र, आशा संगिनी ममता त्यागी और आशा सुमन, मीनू व विमलेश ने आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभार्थियों को शिविर तक लाने में सहयोग किया।


No comments:
Post a Comment