रोहटा क्षेत्र में खनन माफिया का चल रहा रात भर बुलडोजर, हो रहा उच्च स्तरीय भूमि दोहन 


 सरधना (मेरठ) मेरठ-बड़ौत मुख्य मार्ग स्थित मीरपुर लाहौरगढ़ के जंगलों में पिछले करीब 15 दिनों से खनन माफिया द्वारा उच्च स्तर पर अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा हैं। शासन प्रशासन की साठ गाठ से मानक के विपरीत किये जा रहे अवैध मिट्टी खनन करने के लिए ठेकेदार दर्जनों डम्फर लगवाकर जेसीबी से दिन रात मिट्टी खनन कर पुलिस प्रशासन की आंखों में मिट्टी झोंककर नियमों की धज्जियां उड़ा रहा हैं। खनन करने के लिए  10 से 15 फुट गहरे कुंड बन जाने से आसपास किसानों के खेतों में पानी भराव होने का खतरा मंडराने लगा है, जिससे किसानों को बेहद परेशानी उठानी पड़ रही हैं। खनन करने वाले डम्फर के गुजरने से धूल मिट्टी उड़ कर आसपास के किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रही हैं जिससे किसान अपने खेतों में जाने से भी डर रहे हैं, क्योंकि अवैध मिट्टी खनन करने वाले दबंग प्रवत्ति के हैं। जिस कारण आसपास के किसान इसकी शिकायत करने से भी कतरा रहे हैं।

अवैध मिट्टी खनन मेरठ बड़ौत रोड़ के सामने मीरपुर लाहौरगढ़ के जंगलों में बन्द पड़े भट्टे के पीछे किया जा रहा हैं, जिससे मिट्टी के बड़े बड़े पहाड़ बन गए हैं और हल्की सी बारिश में खनन के चलते उक्त मिट्टी के पहाड़ गिरने का खतरा मंडरा रहा हैं और आसपास के किसान भयभीत हैं। खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलन्द हैं कि जिन जंगलो में खनन किया जा रहा हैं उससे कुछ दूरी पर नारंगपुर गांव के जंगलों से ही सरूरपुर थाना की सीमा शुरू हो जाती हैं। और उक्त मिट्टी खनन रोहटा थाना क्षेत्र में किया जा रहा हैं और मिट्टी जिस जगह भेजी जा रही हैं उसके लिए डम्फर रोहटा चौकी, पूठखास पुलिस चौकी, फिर रोहटा थाना और इसके बाद कंकरखेडा थाना की शोभापुर पुलिस चौकी से गुजरते हुए रोहटा बाईपास से थाना टीपी नगर की सुभारती चौकी से होते हुए पूठ रोड़, वेदव्यास पुरी स्थित नीलकंठ पिनेकल में बन रही नई कॉलोनी में मिट्टी डाली जा रही हैं। लेकिन सभी स्थानों की पुलिस या तो आंखें मूंदे बैठी है या फिर खनन माफिया उनकी आंखों में धूल झोंक रहे हैं। अब देखना यह है कि योगी सरकार का बुलडोजर खनन माफिया पर कब चलेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts