गुरु रविदास विश्व महा पीठ के जिलाध्यक्ष बने डॉ मनोज जाटव


 मेरठ 7 मई। अंतरराष्ट्रीय स्तर के संगठन श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ की मेरठ इकाई का अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी, विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े डॉ मनोज जाटव को मनोनीत किया गया है। विश्वमहापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम सांसद राज्यसभा, राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक हरिद्वार, रविदासचार्य सुरेश राठौर की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष रामवीर भैयाजी हाथरस ने उक्त मनोनयन किया है। विश्व महापीठ के नेतृत्व ने डॉ मनोज जाटव से अपेक्षा की है कि वह गुरु रविदास जी की शिक्षा के प्रकाश में समाज के अंदर सामाजिक समरसता का निर्माण करेंगे। सामाजिक बुराइयों कुरीतियों को रोकने और गुरु रविदास जी के ज्ञान वाणी व कल्याणकारी उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। साथ ही राष्ट्रवाद के क्षेत्र में कार्य करेंगे।

 डॉ मनोज जाटव के मनोनयन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में गुरु रविदास विश्वमहापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ चरण सिंह लिसाड़ी, सेवा भारती के महानगर अध्यक्ष छबिन्द्र कुमार सैनी, भारतीय दलित विकास संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव व कॉपरेटिव बैंक के निदेशक राजेंद्र प्रेमी, डॉ अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के संरक्षक महेंद्र भारती पार्षद, चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ईश्वर चंद सागर व पूर्व महामंत्री डॉ रवि प्रकाश, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष लीलापत एडवोकेट, पूर्व सहायक आयुक्त जीसी निगम, संत शिरोमणि गुरु रविदास जन्मोत्सव समारोह समिति मेरठ के अध्यक्ष पवन चित्तौड़िया, चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय काशीराम शोध पीठ के निदेशक डॉ दिनेश कुमार, भगवान वाल्मीकि बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष सुंदरलाल भुरण्डा, खटीक समाज विकास मंच के राकेश सोनकर पूर्व पार्षद, श्रीमती विमला जाटव, जगपाल सिंह बौद्ध पूर्व पार्षद आदि प्रमुख रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts