गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक निकाली प्रभात फेरी


मेरठ। आज क्रांति दिवस के अवसर पर संपूर्ण कृतज्ञ राष्ट्र 10 मई 1857ई0 की क्रांति के महान क्रांतिकारियों के बलिदान को नमन कर रहा है। जनपद मेरठ में प्रातः से लेकर सायंकाल तक क्रमबद्ध तरीके विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी दीपक मीणा के नेतृत्व में जनपद में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मेरठ की क्रांति धरा राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले राष्ट्र नायक ,अमर सपूतों को नमन करते हुए स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा प्रातः प्रभात फेरी गांधी आश्रम से अंबेडकर चौक होते हुए शहीद स्मारक तक निकाली गई व अमर शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडे की मूर्ति सहित अन्य क्रांतिकारियों की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की अर्पित कर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि शहीद स्मारक जैसी राष्ट्रीय धरोहरों को संजो कर रखना है तथा अपनी आगे आने वाली पीढ़ियों को वह इनके बारे में जान सकें सतत रूप से उनको इनके इसके बारे में बताते रहना है यही हमारे देश के अमर सपूतों द्वारा दिए गए बलिदानों को जीवंत रखेगा तथा राष्ट्र प्रेम के प्रति हमारी भावी पीढ़ी को जागृत करता रहेगा ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts