समर कैंप के दौरान मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालिज में  सिखाए गए गुर


सरधना (मेरठ) श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालिज मटौर दौराला में चल रहे समर कैम्प में बालिकाओं को फ़ोम के तकिए व कुशन ,क्रोशिये से मेज़पोश बनाना चिड़ियों के घोसले बनाना व आदि  वस्तुएँ बनानी  सिखाई गई साथ ही योग व राइटिंग स्किल की भी कार्यशाला हुई प्रधानाचार्या डॉ. नीरा तोमर ने कहा कि गर्मी की छुट्टियां बच्चों को कई तरह की लर्निंग ऐक्टिविटीज में इन्वॉल्व करने का सबसे अच्छा तरीका है। यही टाइम होता है जब बच्चों को पढ़ाई के अलावा क्रिएटिव तरीके से चीजें सिखाई जा सकती हैं। हमारे द्वारा प्रयास किया जा रहा है हम छात्राओं को रोज़गारपरक क्रियाकलाप कराए । जिससे भविष्य में उनको जीविकाउपार्जन में सहायक हो । समर कैम्प में  सुनीता रानी डॉ०निशा,सुधा अस्थाना ,निधि सक्सेना, कल्पना ,ममता मित्तल,नीतू शर्मा ,शालू शर्मा ज्योति काम्बोज पूजा रानी रीटा,नीरज नेहा शर्मा आदि का सहयोग रहा ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts