न्यायिक हिरासत में जेल गए पंजाब के पूर्व मंत्री विजय सिंगला

कोर्ट में बोले- बाहरी ताकतों ने रची साजिश

मोहाली (अरुण खोसला)।
भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला को दोपहर बाद मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस दौरान सिंगला ने कहा कि मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया है और मुझे पार्टी, सरकार और न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है कि मेरे साथ इंसाफ होगा। इस मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है। पार्टी के अंदर मेरे खिलाफ कोई साजिश नहीं रची गई। यह साजिश बाहरी ताकतों द्वारा मेरे खिलाफ रची गई है।
पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला के खिलाफ करोड़ों रुपये के टेंडर में अधिकारी से एक प्रतिशत कमिशन लेने के आरोप में फेज-8 पुलिस थाने में भ्रष्टाचार एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद सिंगला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उनका तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। शुक्रवार को उन्हें दोबारा जिला अदालत में पेश किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts