सुभारती अस्पताल ने लिया 85 क्षय रोगियों को गोद

जिलाधिकारी ने की प्रशंसा, कहा.रोगियों की सेवा में तत्परता से कार्य कर रहा है  सुभारती अस्पताल
जिलाधिकारी ने वितरित की पौष्टिक आहार किट
सुभारती अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शुभारंभ

मेरठ, 23 मई 2022। छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल एवं सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुभारती अस्पताल ने 85 क्षय रोगियों को गोद लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी दीपक मीणा ने क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार किट वितरित की। इसके साथ उन्होंने नवनिर्मित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया।
कुलपति कार्यालय पहुंचने पर जिलाधिकारी  दीपक मीणा का स्वागत सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के.थपलियाल सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज, प्रतिकुलपति डा. अभय शंकर गौड़ा, संस्कृति विभाग के निदेशक डा. विवेक कुमार ने पौधा भेंट कर किया।


जिलाधिकारी  दीपक मीणा ने सुभारती मेडिकल काउंसिल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार किट वितरित की। उन्होंने कहा.क्षय रोग की रोकथाम में पौष्टिक आहार की मुख्य भूमिका है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सुभारती अस्पताल ने सेवा भाव से क्षय रोग से ग्रसित रोगियों को गोद लेकर सराहनीय कार्य किया है, इससे समाज में क्षय रोग को खत्म करने में मदद मिलेगी। उन्होंने अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करते हुए हर्ष प्रकट किया। उन्होंने सुभारती अस्पताल प्रबन्धक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से श्वास के रोगियों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल से शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सफलता मिलती है। उन्होंने बताया प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 2024 तक क्षय रोग मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में जिला प्रशासन तेजी से कार्य कर रहा है और सुभारती अस्पताल की मुहिम से इसमें मदद मिलेगी।
सुभारती अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा.कृष्णा मूर्ति ने बताया. सुभारती अस्पताल द्वारा 85 क्षय रोगियों को गोद लिया गया है। उन्होंने कहा सुभारती अस्पताल का मुख्य उद्देश्य यही है कि समाज को विश्वस्तरीय चिकित्सीय सुविधाओं से लाभान्वित किया जाए और विशेष रूप ये क्षय रोग को समाप्त करने की दिशा में सुभारती अस्पताल अपनी निजी प्रयासों द्वारा प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अखिलेश मोहन, जिला क्षय रोग अधिकारी डा.गुलशन राय, सुभारती मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. वाई. पी. माँगा, सुभारती अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एच.एस मिन्हास, डा. सत्यम खरे, डा. सौरभ सिंघल, डा. पवन पाराशर, नर्सिंग अधीक्षक संजू सोलंकी, संजीव कुमार, बुशरा,जिला कार्यक्रम समन्वयक नेहा सक्सेना, जिला टीसीएस अजय सक्सेना,अंजु गुप्ता  आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts