देश में कोरोना के 2,897 नए मामले

नई दिल्ली (एजेंसी)।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में आज कोरोना के 2,897 नए मामले सामने आए हैं। वहीं  2,986 लोग ठीक होकर वापस अपने घर लौट गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर कोरोना के कारण 54 लोगों की मौत हो गई। अब देश में 19,494 सक्रिय मामले हैं। दैनिक संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत पहुंच गई है।
कल के मुकाबले बढ़ गए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो मंगलवार के मुकाबले आज कारोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई। मंगलवार को 2288 मामले सामने आए थे, लेकिन आज 609 मामले सामने आए। इसके बाद सकारात्मकता दर में भी इजाफा हुआ है। कल तक यह 0.47 फीसदी थी, जो आज 0.61 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts