25 मई से स्वांगशाला में चलेगी एक्टिंग की पाठशाला
30 दिवसीय कार्यशाला में मंझे हुए कलाकार सिखाएंगे अभिनय की बारीकियां
मेरठ। मेरठ के सबसे बड़े रंगमंच और टिकट टू बॉलीवुड बन चुकी स्वांगशाला में अभिनय का ककहरा सिखाने के लिए एक माह की अभिनय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला के समापन पर विद्यार्थियों को एक स्क्रिप्ट तैयार करके प्रशिक्षुओं के अभिनय से ऐतिहासिक नाटकों का मंचन भी कराया जाएगा।
स्वांगशाला की बुनियाद रखने वाले वरिष्ठ रंग कर्मी एवं अभिनेता भारत भूषण शर्मा और वरिष्ठ निर्देशक अनिल शर्मा की जुगलबंदी छात्रों के अभिनय की दुनिया के लिए तैयार करने में जुटी है। संस्था छात्रों को अभिनय या निर्देशन के अलावा परफॉर्मिंग आर्ट के लिए भी तैयार कर रही है।
स्वांगशाला के निदेशक भारत भूषण शर्मा के मुताबिक स्वांगशाला छात्रों के लिए 25 मई से 24 जून तक ऑफलाइन वर्कशॉप का आयोजन करने जा रही है। कार्यशाला में प्रतिभागियों को रंगमंच एवं एक्टिंग की बारीकियां सिखाई जाएंगी। रंगमंच की कामयाब एक्सरसाइज एवं खेलों के माध्यम से कलाकारों के भीतर के इमोशंस को कैसे बाहर लाया जाता है, कैसे पब्लिक के सामने अपने उत्कृष्ट अभिनय को एक कलाकार प्रस्तुत कर सकता है। रंग कर्म में नव रसों की क्या भूमिका एवं महत्ता है। यह सब इन 30 दिनों में प्रतिभागी सीख सकेंगे।
कैमरे की एक्टिंग एवं रंगमंच की एक्टिंग का भेद क्या है, इसकी जानकारी दी जाएगी। यदि आप एक्टिंग नहीं भी करना चाहते तो भी रंगमंच में बहुत सारे फील्ड हैं जो आपको रचनात्मकता का अवसर प्रदान करते हैं, कैसे मेकअप आर्टिस्ट काम करता है। कैसे एक म्यूजिशियन का रोल होता है, कैसे एक गायक रंगमंच को सपोर्ट करता है, कैसे एक प्रकाश व्यवस्थापक रंग मंच एवं फिल्मों में जान डालने का काम करता है। कैसे एक सैट डिजाइनर किसी रंग मंच में अपना योगदान दे कर उसे वास्तविकता के निकट ला कर खड़ा कर देता है। यह सब ही तो रंगमंच है।
इस तीस दिन की कक्षा में प्रतिभागी रंगमंच और परफॉर्मिंग आर्ट के लगभग हर पक्ष का परिचय प्राप्त करेंगे। यह कार्यशाला हर किसी के लिए बराबर लाभदायक है। यदि आप या आपके बच्चे, लोगों से बात करने में झिझकते हैं, लोगों को फेस नहीं कर पाते हैं, पब्लिकली बोल नहीं पाते हैं तो इस वर्कशॉप से उनमें वह आत्मविश्वास जागृत होगा जिससे वो किसी के भी सामने अपनी बात बेझिझक कर सकते हैं।
यह वर्कशॉप जहाँ एक तरफ इन गर्मियों की छुट्टियों का उत्तम उपयोग छात्रों के लिए है वहीं ऐसे व्यक्तियों के लिए भी वरदान साबित होगा जो अपने भीतर की किसी होबी को एक नये स्तर पर ले जाना चाहते हैं। मसलन आप लिखने में रुचि रखते हैं, कविता करते हैं और मंचों से उन्हें पढ़ना चाहते हैं तो आपके लिए भी यह वर्कशॉप लाभकारी होगी।
आज कल यूट्यूब पर हर कोई अपना यूट्यूब चैनल बना कर दुनिया को अपनी अदाकारी दिखाना चाहता है तो इस वर्कशॉप में आपको इस दिशा में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। कैसे आप यूट्यूब चैनल के लिए कन्टेंट बनाएंगे कैसे उसे फिल्माएंगे। यह सब इन तीस दिनों में आप जान सकेंगे। साथ ही इन तीस दिनों में हम एक प्रोडक्शन तैयार करेंगे जिसका मंचन अंतिम दिन होगा। जिसमें हर प्रतिभागी को अभिनय एवं सहयोग करने का अवसर दिया जाएगा। अंतिम दिन हर प्रतिभागी को एक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।
स्वांगशाला एक्टिंग एकेडमी भविष्य में विभिन्न यूट्यूब प्रोजेक्ट पर काम करने वाली हैं उनमें भी प्रतिभागियों को कार्य करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
नोट: आदरणीय, आपसे सानुरोध है कि अपने प्रतिष्ठित और लोकप्रिय जन माध्यम से उपरोक्त सूचना को लोगों तक अवश्य पहुंचाएं। आपकी अति कृपा होगी।
सदैव आभारी :
भारत भूषण शर्मा
निदेशक
स्वांगशाला एक्टिंग अकादमी
मेरठ
96345 74906
अनिल कुमार शर्मा
निदेशक
स्वांगशाला एक्टिंग अकादमी
मेरठ
99976 37845
विशाल शर्मा
मीडिया कोऑर्डिनेटर
स्वांगशाला एक्टिंग अकादमी
मेरठ
8791368324/9068920808
No comments:
Post a Comment