खेलो इंडिया गेम्स में  सीसीएस ने किया 15 वॉ स्थान प्राप्त

 कुलपति ने पदाधिकारियों का किया सम्मान
मेरठ। बैंगलौर मे 24 अप्रैल से 03 मई  तक सम्पन्न हुए खेलो इंण्डिया गेम्स 2021 में चौ0 चरण सिंह विष्वविद्यालय, के कुल 44 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
विष्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 14 पदक प्राप्त किये एवं ओवरओल पदक तालिका मे कुल 142 विश्वविद्यालयों 15वां स्थान प्राप्त किया। एवं नोर्थ जोन में 7वां एवं उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पा्रप्त किया है। जबकि कुल 212 विश्वविद्यालयों ने प्रतिभाग किया था।
बुधवार को  सभी पदक धारकों व प्रतिभागियों का सम्मान  प्रो संगीता शुक्ला ने  किया।  गेम्स मे युविका तोमर ने शूटिंग स्पर्धा में कुल 3 पदक जिनमें 2 स्वर्ण व 1 रजत एवं शूटिंग में ही वरूण तोमर ने भी कुल 3 पदक जिसमें 1 स्वर्ण 1 रजत व 1 कांस्य पदक प्राप्त किये। वरुण तोमर का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हो गया हैं। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. वाई. विमला, डीएसडब्ल्यू प्रो. भूपेन्द्र सिंह राणा, चीफ प्रॉक्टर प्रो बीरपाल सिह, कुलसचिव  धीरेन्द्र कुमार, वित्त अधिकारी एसके गुप्ता, डॉ.ओमपाल, डॉ शशी भारती, डॉ. डीसी मौर्य, ड़ॉ सीमान्त दुबे, डॉ भीष्म सिंह, डॉ. अवधेष कुमार, डॉ. जैनेन्द्र कुमार, डॉ. छाया चौधरी व डॉ. प्रवीन कुमार के साथ मैं स्वयं मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts