मेरठ एसटीएफ ने लूट के मोबाइल विदेशों में सप्लाई करने वाले गिरोह को दबोचा

-गिरोह के सरगना शरद गोस्वामी समेत 10 गिरफ्तार, दो करोड़ के मोबाइल, अवैध हथियार, शराब, नकदी बरामद
मेरठ। एसएसपी प्रभाकर चैधरी और एसपी क्राइम अनित कुमार के निर्देशन में देश-विदेशों में चोरी व लूट के मोबाइल सप्लाई करने वाले गिरोह को पकड़ा गया है। इसमें मेरठ के माधवपुरम निवासी अंतरराज्यीय मोबाइल लूट गिरोह का सरगना शरद गोस्वामी और उसके नौ साथियों में राहुल उपाध्याय फेस-2, पल्लवपुरम, अफजल राणा पूर्वी इस्लामाबाद, थाना लिसाड़ी गेट, रहीस कांसीराम कालोनी, केए-183, थाना खरखौदा, शारिक मलिक, राशिद, फुरकान शेख, अफजल शेख निवासीगण जाकिर हुसैन कालोनी, थाना लिसाड़ी गेट, शाहरुख निवासी खुशहाल नगर, थाना ब्रहमपुरी, मो. चांद निवासी जलीकोठी, कोठी अतानस, थाना देहली गेट शामिल हैं। जबकि 11 आरोपी नदीम, महफूज, उमरदराज, शाहनवाज, इरफान, इनाम, मुन्ना, चांद, खुर्रम, अलफतार और साजिद बैटरी फरार हैं। एसटीएफ टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर करीब दो करोड़ रुपये कीमत के 207 मोबाइल, 3.5 लाख की नकदी, दो लेपटॉप, एक कार, चार दोपहिया वाहन, एक पिस्टल, तीन तमंचे, कारतूस बरामद किए हैं। ये आरोपी करीब तीन हजार मोबाइल की रोजाना लूटपाट करते थे। अभियुक्तगण द्वारा लूटध्चोरी के मोबाइल को श्रीलंका, चीन, नेपाल, बांग्लादेश, दुबई व खाड़ी के अन्य देशों को सप्लाई किया जाता था।
एसएसपी के अनुसार अपराधियों का संगठित गिरोह है, जिसका सरगना शरद गोस्वामी है। गिरोह के सदस्यों की सभी टीमें प्रतिदिन दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, वृंदावन (मथुरा), गुरुग्राम व मेरठ आदि जगहों से मोबाइलों की लूटध्चोरी करते हैं। लूटे और चोरी किए गये मोबाइल को एकत्र कर इनको अपने वाहनों के द्वारा मेरठ में अलग-अलग स्थानों पर आकर गिरोह के गैग लीडर शरद गोस्वामी, नदीम, महफूज व अन्य सदस्यों को ऑनलाइन ऐप के माध्यम से कॉल करके बुला लिया करते थे। ये लोग शरद गोस्वामी, नदीम व महफूज अपनी गाड़ी स्लेरियो अथवा बदल-बदल कर बाइक व अन्य साधनों से जनपद मेरठ से लेकर रुड़की चले जाते थे। गिरोह के सदस्यों की अलग-अलग टीम के द्वारा कम-से कम 40-60 मोबाइल फोन (प्रतिदिन) लूटध्चोरी कर लिये जाते हैं। जिनको शरद गोस्वामी अपने रुड़की आवास पर ले जाकर वहाँ से 100-100 मोबाईल के बंडलध्पैकेट बनाकर तैयार करता था। शरद गोस्वामी द्वारा मोबाइलों के पासवर्ड व आईएमईआई को बदलकर गिरोह के सदस्य नदीम व अन्य के द्वारा अन्य देशों श्रीलंका, चीन, नेपाल, दुबई, बांगलादेश, खाड़ी के अन्य देशों में डोमोस्टिक फ्लाइट व पानी के जहाजों व प्राइवेट ट्रान्सपोटेशन के जरिये भेज कर बेचे जाते थे। प्रत्येक माह में 2500-3000 मोबाइलों का कन्साइनमेन्ट बनाकर अन्य देशों व भारत के अन्य राज्यों में भेज दिया जाता था। गिरोह के सदस्यों द्वारा लूटेध्चोरी के मोबाइल खरीद व बेचकर करोड़ों रुपयों की सम्पत्ति अर्जित की गई है।
जिनमें मुख्तया भोला झाल, थाना जानी क्षेत्रान्तर्गत में तीन स्टार होटल निर्माणाधीन व रुड़की जनपद हरिद्वार में अपनी पत्नी श्रीमती प्रियंका गोस्वामी के नाम जनपद मेरठ में भगवती कुंज थाना परतापुर क्षेत्र मेरठ में आलीशान मकान, रुड़की जनपद हरिद्वार में भी लगभग 200 गज में शानदार कोठी बनाई गई है। अभियुक्तों द्वारा शेयर मार्किट व गोल्ड में भी निवेश किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त शरद गोस्वामी की सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही भी जनपद मेरठ पुलिस द्वारा छह सितंबर 2021 को की जा चुकी है। वर्तमान में अभियुक्त शरद गोस्वामी द्वारा पूरे मोबाइल सिंडिकेट को अपने रुड़की जनपद हरिद्वार निवास से संचलित करता रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts