कोरोना के मामलों में फिर इजाफा
24 घंटों में 1000 के पार पहुंची नए मामलों की संख्यानई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। 24 घंटों में मामलों में बड़ा उछाल आया है और नए मामलों की संख्या 1000 को पार कर गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,150 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 4 लोगों ने जान गवाईं है। कल के मुकाबले 175 मामले ज्यादा आए हैं, कल 975 नए कोरोना केस मिले थे। हालांकि करीब चार दिनों बाद नए केसों की संख्या हजार के पार गई है।
रिकवरी के साथ एक्टिव केस बढ़े
राहत की बात ये है कि कोरोना के मामलों में इजाफा होने के साथ रिकवरी में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटों में 954 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं कल ये संख्या 796 की थी। दूसरी ओर मंत्रालय से मिले आंकड़ों के अनुसार एक्टिव केसों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। एक्टिव केसों की कुल संख्या अब 11,558 हो गई है।
No comments:
Post a Comment