जानी क्षेत्र में मिली सिरकटी लाश का मामला
बहन से संबंधों के विरोध पर की गई हत्या, दो गिरफ्तारआरोपियों की निशानदेही पर जंगल से सिर बरामद
मेरठ।
मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में शनिवार को किशोर की अपहरण कर गर्दन काटकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने रविवार को राजफाश कर दिया। दो हत्यारोपित नदीम व फैजल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की निशानदेही पर सिर भी जंगल से बरामद कर लिया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस की पूरी टीम कल से हत्याकांड की जांच में जुट गई थी।
गौरतलब है कि शनिवार को सिवालखास के जंगल में 14 साल के किशोर शव मिला था। दो घंटे बाद शिनाख्त अनस (14 साल) पुत्र अनीस निवासी सिवाखास थाना जानी के रूप में हुई।
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया की सिर तलाशने के लिए 150 पुलिसकर्मी व 250 लोग जंगल में लगे थे, जहां पूरे क्षेत्र में कांबिंग की गई। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि शुक्रवार शाम को अनस को ले गए थे। जहां कस्बे से बाहर ले जाकर अंधेरा होने पर उसे बहुत बुरी तरह से पीटा। हाथ जोड़कर अनस माफी मांगता रहा, लेकिन दोनों आरोपित बेल्ट से पीटते रहे। उसके बाद तड़पाकर मारने का प्लान बनाया।
बहन से संबंधों के विरोध में मारा
अनस अपनी बहन से आरोपित नदीम के सबंधों का विरोध करता था। नदीम ने कहा था कि तेरी बहन मेरी ही होकर रहेगी। इसी को लेकर दोनों ने अनस की हत्या को अंजाम दिया। जंगल में फैसल ने किशोर अनस के हाथ पकड़े और नदीम ने पीछे से धारदार हथियार से गर्दन काट दी। गर्दन को शरीर से अलग कर दिया। उसके शव और सिर अलग-अलग स्थानों पर ईंख के खेत में फेंक दिए।
शनिवार दोपहर मिला था शव
गौरतलब है कि शनिवार दोपहर ग्रामीणों को कस्बा सिवालखास निवासी मास्टर राशिद के खेत में 14 वर्षीय किशोर का सिर कटा हुआ शव दिखा था। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे। सूचना पर सीओ सरधना आरपी शाही भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव के आसपास खून पड़ा हुआ था। पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी शव का सिर नहीं मिला था। फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए थे। काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान सिवालखास निवासी अनीस के पुत्र अनस के रूप में हुई थी।
सीओ सरधना आरपी शाही ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस बीच रविवार को घटना का राजफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment