आईआईएमटी विश्वविद्यालय में सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन
- कालेज ऑफ लॉ ने किया अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनमेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कालेज ऑफ लॉ मे सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन किया गया। इस संगोष्ठी में कुल 15 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुख्य वक्ताओं ने भाग लिया जिसमें से 4 अंतर्राष्ट्रीय और 11 राष्ट्रीय वक्ताओं ने अपने विचारों से देश विदेश की भूमि से इस कार्यक्रम को सम्बोधित किया एवं अपने विचार रखे। जिसमे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, पांडिचेरी, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ, आदि राज्यों से वक्ताओं से अपनी भागीदारी की। इस सात दिवसीय कार्यक्रम में कुल 60 शोध पत्र पढे गये तथा लगभग 80 से 90 तक इस संगोष्ठी में साराश पत्र आये।
कार्यक्रम कालेज ऑफ ला की संयोजिका असिस्टेंट प्रोफेसर सुश्री पलक शर्मा एवं सह संयोजिका सुश्री साक्षी सोलकी कार्यक्रम को संचालित करने एवं वक्ताओं की समय सारणी बनाने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात् संकाय प्रमुख डॉ0 एहतशामुद्दीन अंसारी ने सातो दिन का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम को सुचिता पूर्ण ढंग से संचालित कराने हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। सकायाध्यक्ष कालेज ऑफ लॉ डॉ अनिरूद्ध राम ने कार्यक्रम को अंतिम विराम देते हुए सभी आमंत्रित अतिथि वक्ताओं का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से, डॉ अमितेश आनन्द, डॉ आशुतेश आनन्द, सदीप कुमार, प्रदीप सिंह, राजबीर कुमार, जुनेद असारी, साबिया नलिक, सारिका उज्जवल, शाइस्ता कहकसा अजुम ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment