सरेआम मर्डर से पहले  समझौता कराने के मामले में चौकी इंजार्च सस्पेंड


 मेरठ । रविवार को थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में दिन दहाडे साजिद नाम की युवक  हत्या के मामले में  एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पिलोखड़ी चौकी  इंजार्च को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। उन पर आरोप है हत्या से 18 घंटे पहले मामला उनकी चौकी पर पहुंचा था। जिस पर चौकी ने दोनो पक्षों के बीच समझौता का दबाव बनाया था।

 बता दें रविवार को साजिद की दिनदहाड़े उसके तीन चाचाओं ने  चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। यह अपने आप में सनसनीखेज मामला था। इनमे से एक आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। मर्डर के मामले में जांच पडताल में यह निकल कर आया था। मर्डर से एक दिन पहले यह मामला पिलोखडी चौकी इंचार्च  सूरजपाल के समक्ष आया था। जिस पर सूरजपाल ने दोनो पक्षों पर समझौता का दबाव बनाया था। अगर चौकी  इंजार्च उसी समय कार्रवाई करते तो हत्या को बचाया जा सकता था। वही इस मामले में फरार चल रहे शहजाद की लोकेशन बताई जा रही है।जहंा पर मेरठ पुलिस ने दबिश दीहै। शहजाद को दबोचने के एसटीएफ,एसओजी समेत 6 टीमों को कप्तान ने लगाया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts