डाक्टरों और दवा कंपनियों के बीच सांठगांठ  का करेंगे विरोध 

 मेरठ।तीसरी ऑल इंडिया दवा व्यापारियों की बैठक बनारस में 23 और 24 अप्रैल को संपन्न हुई । जिसमें डाक्टरों और दवा कंपनियों की दवा को लेकर हो रहीसांठगांठ का पूरजोर विरोध किया गया। 



मेरठ से बनारस  में बैठक में शामिला हुए मेरठ ड्रग्स एवं केमिस्ट एसो के महामंत्री रजनीश कौशल ने 18 अप्रैल की बैठक में  डॉक्टरों के यहां चल रहे मेडिकल स्टोर  कंपनियों द्वारा ऑनलाइन दवा बेचे जाने का विरोध वह डॉक्टर को डायरेक्ट सप्लाई जैसे मुद्दे को संज्ञान में लिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस शिंदे ने कहा कि पहले आप डॉक्टर से संपर्क करें फिर भी अगर वह दवा बेचना बंद नहीं करते तो उन कंपनियों के खिलाफ आंदोलन करो । बड़ी कंपनी जो ऑनलाइन व्यापार कर रही हैं उनका भी विरोध करने का आह्वान किया गया। हम लोग अपनी जीविका को बचाने के लिए अगर भारत में दवा व्यापार बंद करने की भी जरूरत पड़ी  तो वह भी करेंगे ऐसा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बोला वाराणसी के इस बैठक में मेरठ से महामंत्री रजनीश कौशल व संगठन मंत्री मनोज शर्मा ने हिस्सा लिया। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts