माटीकला शिल्पकारी प्रषिक्षण योजना के अन्तर्गत कारीगर करें आवेदन



मेरठ - 15 मई तक प्रजापति समाज के माटीकला के परम्परागत व वास्तविक कारीगर प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु करें आवेदन जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एस0एल0 अग्रवाल ने बताया कि उ0प्र0 शासन द्वारा प्रजापति समाज के माटीकला से जुड़े परम्परागत कारीगरों के समन्वित विकास हेतु उ0प्र0 माटीकला बोर्ड का गठन किया गया है। उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा माटीकला कौशल विकास योजना (माटीकला शिल्पकारी प्रषिक्षण) योजना के अन्तर्गत जनपद को लक्ष्य आवंटित किया गया है।


उन्होने बताया कि संदर्भित योजना के अन्तर्गत विभागीय मुख्यालय के परिपत्र के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु जनपद मे 25 इकाई प्रषिक्षण कराने के वार्षिक लक्ष्य प्राप्त हुए है, योजना के अन्तर्गत माटीकला के परम्परागत/वास्तविक कारीगरों को उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रषिक्षण केन्द्र ग्राम चैगावा नजीबाबाद बिजनौर पर आवासीय प्रषिक्षण सत्र आयोजित किये जाना नियत है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे माटीकला की कलात्मक/सौन्दर्यपरख/सजावटी/ग्रह उपयोगी वस्तुए बनाने/मूर्तिकला/चीनी मिटटी बर्तन मे नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार व्यक्ति जो निम्न योग्यता रखते हो आवेदन कर सकते है। 


उन्होने बताया कि यह प्रशिक्षण 15 दिवसीय है प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिदिन रू0 100.00 के दर से रू0 1500.00 प्रशिक्षुवृत्ति प्रदान किया जायेगा केन्द्र पर प्रषिक्षार्थियो केरहने तथा खाने की निःषुल्क व्यवस्था होगी।  उन्होने बताया कि पात्रता हेतु आवेदक उ0प्र0का मूल निवासी हो, उसकी आयु 18 वर्ष से कम न हो, अभ्यार्थी का साक्षर होना अनिवार्य है, राषन कार्ड के आधार पर एक परिवार के एक सदस्य का चयन किया जायेगा तथा माटीकला/माटी शिल्पकला की विद्या का प्रषिक्षण प्राप्त हो अथवा परम्परागत कारीगर हो । उन्हाने बताया कि पात्र आवेदकों का चयन जिलास्तर पर गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा। इच्छुक आवेदक आवेदन करने हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 72/1 शास्त्रीनगर,मेरठ मे उपस्थित होकर अपने 02 फोटो, आधार कार्ड,मूल निवास प्रमाण पत्र, षिक्षा प्रमाण पत्र, जाति का प्रमाण पत्र तथा राषन कार्ड के साथ दिनांक 15 मई 2022 तक आवेदन कर सकते है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts