आईआईएमटी विश्वविद्यालय में सात दिवसीय फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम का शुभारम्भ

- कालेज ऑफ लॉ ने किया अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में 7 दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया। एफ0डी0पी0 का शीर्षक ‘इमरजिंग ट्रेण्ड इन इंजीनियरिंग फॉर सस्टेनएबल डवलपमेण्ट-2022’ रखा गया है। एफडीपी का शुभारम्भ सभी अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। एफडीपी के मुख्य अतिथि प्रो0 जेपी पांडे, (कुलपति मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय),गोरखपुर रहे। 

मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के प्रयोगात्मक शिक्षा पर जोर दिया जिससे समाज की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। मुख्य अतिथि ने केवल शोधपत्र प्रकाशन के अतिरिक्त स्टार्ट-अप पर जोर दिया। मुख्य अतिथि ने सस्टेनएबल डवलपमेण्ट को नई शिक्षा नीति-2020 से जोडते हुए इनोवेटिव टीचिंग तथा लर्निंग के महत्व को समझाया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के डीन तथा कार्यक्रम के संयोजक डा0 दिनेश कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता का परिचय करवाया। डा0 शर्मा ने एफडीपी के उद्देश्यों के बारे में संक्षिप्त विवरण देते हुए प्रतिभागियों को एफ0डी0पी0 से मिलने वाले लाभ तथा सामाजिक समस्याओं के समाधान के बारे में अवगत कराया। तत्पश्चात् आई0आई0एम0टी विश्वविद्यालय के प्रो0वी0सी0 प्रोफेसर एसपी पांडे ने यह बताया कि एक सम्पूर्ण प्रोफेशनल में 60 प्रतिशत तकनीकी ज्ञान, 30 प्रतिशत कौशल तथा 10 प्रतिशत अभिवृत्ति का होना जरूरी है। उन्होंने तेजी से बदलते हुए तकनीकी विकास के बारे में बताया और इंडस्ट्री 4.0 पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता डा0 केपी यादव (कुलपति, एमएटीएसयू, रायपुर) ने एफडीपी के बारे में विस्तार से बताया तथा उन्होंने यह भी समझाया कि जहाँ कहीं भी समस्या होती है वहीं पर ही इंजीनियरिंग आधारित समाधान होता है। मुख्य वक्ता ने सस्टेनएबल मैटेरियल, सौर ऊर्जा, जीरों एनर्जी बिल्डिंग पर प्रकाश डाला। द्वितीय सत्र की वक्ता डा0 मधु जैन (प्रोफेसर, आईआईटी रूडकी) ने सॉफ्टवेयर रिलायबिलिटी के बारे में विशेष जानकारी दी तथा आज के समय में विश्व स्तर पर इस क्षेत्र में होने वाले सभी कार्यों का उल्लेख करते हुए नए रास्ते बताए। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलपति महोदया डा0 दीपा शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों के स्वागत के साथ-साथ सफलतापूर्वक संचालन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की शुरूआत श्रीमति शिवानी पांडेय के द्वारा की गई। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में कुलदीप सिंह, नितिन कुमार, डा0 अरूणी गोयल, अजय प्रताप सिंह, सौरभ सोनी, प्रतीक सिंह, गौरव राय, संदीप कर्णवाल इत्यादि का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts