अलीगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा

 दो सगे भाई और बहन की मौत
अलीगढ़ (एजेंसी)। अलीगढ़ में शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मोटर साइकिल से जा रहे दो सगे भाई और बहन को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। सड़के हादसे में तीनों की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव में गमगीन माहौल हो गया है।
घटना अकराबाद थाना क्षेत्र के हरिदास पेट्रोल पंप के पास हुई। लधुआ, अकराबाद के 35 वर्षीय वीरपाल पुत्र महाराज सिंह, उनके भाई 25 वर्षीय ध्यानपाल, बहन 32 वर्षीय सुमन देवी एक बाइक पर थे। सबसे बड़े भाई राममूर्ति ने बताया कि बहन सुमन देवी गुरुवार को घर आई थी। शुक्रवार तड़के उसकी अचानक से तबीयत बिगड़़ गई थी। भाई वीरपाल और ध्यानपाल उसे सुबह साढ़े पांच बजे करीब दवा दिलाने के लिए ले जा रहे थे। तभी हरिदास पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।
इलाके के लोगों ने जब उनको देखा तो परिवार वालों को सूचना दी। सूचना पर परिवार व पुलिस पहुंची। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इधर, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts