नारी चौपाल से चलाया जाएगा नारी की रक्षा के लिये जागरूकताअभियान

जनहित महिला हेल्प लाइन के वूमेन राइट्स एक्सपर्ट पैनल का वेबिनार का आयोजन

मेरठ ।  जनहित फाउंडेशन  की जनहित महिला हेल्प लाइन के लिए बने एक्सपर्ट पैनल ऑन वूमेन राइट्स की ऑन लाइन मीटिंग की गई। मीटिंग की अध्यक्षता पैनल की चेयरपर्सन सुप्रीम कोर्ट की सीनियर अधिवक्ता  रीना सिंह ने की। वेबिनार में महिलाओं  की सुरक्षा किस प्रकार कीजाए इस पर विचार विर्मश किया गया। 

बैठक में सभी ने अपने अपने विचार  रखे किस तरह हमारा पैनल जनहित महिला हेल्प लाइन के द्वारा महिलाओ और बच्चियों की मदद कर सकता है जिसमे यह निर्णय लिया गया की प्रति माह  गांवों में नारी चौपाल और स्कूल और कॉलेज में जनजागरुकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। ग्रामीण स्तर पर आशा, आंगनवाड़ी और सेल्फ हेल्प ग्रुप को जोड़ कर कार्य किया जाएगा। पुलिस और मीडिया को भी इस अभियान में जोड़ कर अभियान को सफल बनाया जाएगा।  इस पैनल में सभी सदस्यों अलग अलग क्षेत्र से है जिससे लाभार्थियों को हर प्रकार की मदद मिल सके। वेबिनार में जनहित फाउंडेशन की अध्यक्षा अनीता राणा , फोरम के सदस्य सुभारती यूनिवर्सिटी से डॉक्टर राहुल बंसल, साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर पूनम देवदत्त, मंडलीय काउंसलर डॉक्टर मनीषा तेवतिया, वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉक्टर सरिता त्यागी, बाल कल्याण समिति सदस्य पूनम शर्मा, कैरियर काउंसलर ऋतु केला,  योगा एक्सपर्ट पूनम शर्मा, पारस फाउंडेशन लखनऊ लवलीन गुप्ता, शिक्षाविद रीना वर्मा, शिक्षाविद तरंग शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सिंह, जनहित फाउंडेशन के एसोसिएट डायरेक्टर निपुण कौशिक और वरिष्ठ समन्वयक अजय कुमार भी शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts