चंडीगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों में कोविड संक्रमण बढ़ने पर सतर्कता बरतने के निर्देश



नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिल्ली, चंडीगढ़, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम में कोविड संक्रमण बढ़ने पर संबंधित राज्य सरकारों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को इन पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों को अलग अलग लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए कोविड मानकों का पालन कड़ाई से कराना आवश्यक है।


उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण में वृद्धि वाले क्षेत्रों पर बारीकी से नजर रखी जाए और संक्रमण को रोकने के लिए सभी कदम उठाए जाएं। निषिद्ध क्षेत्र का चयन किया जाए और संबंधित नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

श्री भूषण ने कहा कि कोविड जांच का दायरा और मात्रा में वृद्धि की जानी चाहिए।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts