सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-----

थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव पांचली बुजुर्ग में गौ सेवा की गोली मारकर हत्या 


- गौ सेवक के भाई व उसके साथी को गंभीर रूप से किया घायल


सरधना (मेरठ) थाना सरूरपुर के पांचली बुजुर्ग गांव के जंगल में बुधवार की देर रात आधा दर्जन हमलावरों ने गौशाला पर हमला बोलते हुए एक गौ रक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि दूसरा धारदार हथियारों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच मृतक गौ रक्षक के दूसरे भाई ने किसी तरह भागकर जान बचाई । घटना को लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और रात में ही एसएसपी सहित तमाम आला अफसर मौके पर पहुंचे। वारदात को लेकर गांव में सनसनी फैल गई और सांप्रदायिक तनाव व्याप्त हो गया। हालांकि सुबह अंधेरा छटने के बाद मृतक के भाई की ओर से घटना में 6 लोगों को नामजद कराया गया,जबकि 6 लोग अज्ञात में दिखाए गए । जिसके बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में अद्यतन पुलिस फोर्स में लगाया गया। लेकिन नामजद की साफ और गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस हटा ली गई। इस घटना के पीछे मृतक के भाई ने चरागाह की भूमि पर अवैध कब्जा हटवाने के विरोध में हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा के कार्रवाई करते पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों को पुलिस जेल नहीं भेज पाई थी। 


यह सनसनीखेज वारदात पांचली बुजुर्ग गांव के बागपत सीमा से लगते खादर के जंगल में हुई। बताया गया है कि गांव पांचली बुजुर्ग निवासी बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष चरण सिंह उर्फ चरणी व उनके भाई नेत्रपाल पुत्र धूम सिंह चरागाह की सरकारी भूमि पर अस्थाई गौशाला चला रहे हैं। बताए गए कि इस अस्थाई को शाला ने लगभग 20 गाय को रखा गया है,जिनकी देखरेख चरण सिंह उर्फ चरणी मृतक नेत्रपाल कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर चंदा आदि एकत्र करके संचालन कर रहे हैं। इसी अस्थाई गौशाला पर बुधवार की रात चरण सिंह उर्फ चरणी उनका छोटा भाई नेत्रपाल पुत्र धूम सिंह वह गांव का ही चौकीदार हारुन पुत्र ताजू उर्फ ताज मोहम्मद मौजूद थे। घटनाक्रम के बारे में चश्मदीद चरण सिंह उर्फ चरणी ने पुलिस को बताया कि रात के लगभग 1 बजे के करीब आधा दर्जन से अधिक हमलावर हाथों में लाठी डंडे पर धारदार हथियार लेकर मौके पर पहुंचे और वहां सोए हुए हारून के सिर में धारदार हथियारों से वार कर दिया। जबकि विरोध कर रहे उनके भाई नेत्रपाल के छाती में गोली मारकर हत्या कर दी। इस  हत्या के चश्मदीद चरण सिंह ने बताया कि हमलावरों ने उन पर भी हमला किया। लेकिन वे किस तरह से जंगल से भागकर जान बचाई और गांव में आकर घटना की सूचना दी। सूचना के बाद गांव में मुनादी की गई। जिसके बाद मौके के लिए काफी लोग रवाना हो गए। घटनाक्रम गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर खादर क्षेत्र में बताया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल सहित एसएसपी प्रभाकर चौधरी कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। जहां घटना के बारे में चरण सिंह उर्फ चरण एसएसपी को पूरा घटनाक्रम बताया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  इस मामले में इस  मामले में मृतक के बड़े भाई चरण सिंह की तहरीर पर  सुमित पुत्र नरेश,संजीव उर्फ जाली पुत्रमहावीर निवासीगण बपारसी , दीनू पुत्र अली मोहम्मद, सद्दाम पुत्र अब्बास, जीसान पुत्र यामीन और इसरार पुत्र मोमिन निवासीगण पांचली बुजुर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पूरे मामले की जांच के लिए एसएसपी प्रभाकर चौधरी के आदेश पर सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। एसपी देहात केशव कुमार घटना के बाद से ही थाने पर कैंप किए हुए हैं और पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करने के बाद सुमित संजीव सद्दाम जीशान इसरार को गिरफ्तार कर लिया है छठे आरोपी दीनू  की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई है। ग्रामीणों के मुताबिक़ मामला जमीनी रंजिश से जुड़ा है।  समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव गांव नहीं पहुंच सका था।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts